विश्व दिव्यांग दिवस पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
विश्व दिव्यांग दिवस पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर संकेत राजकीय विद्यालय विजयनगर, आगरा के परिसर में विद्यालय एवं बचपन डे केयर सेण्टर के दिव्यांग छात्र/छात्राओं के द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ए0के0 बाजपेयी परियोजना निदेशक थे।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग छात्र/छात्राओं द्वारा ऊॅची कूद, लम्बी कूद, कुर्सी दौड़ रस्सा-कस्सी, रंगोली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने दिव्यांग बच्चों की अभिनय क्षमता की सराहना की तथा छात्र/छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत किया।
उक्त कार्यक्रम में श्री गणेश प्रसाद, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, ने दिव्यांगजन विभाग द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराने के साथ ही कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय/बचपन डे केयर सेण्टर के समस्त स्टाफ की सराहना की। कार्यक्रम में उप निदेशक, समाज कल्याण, उप निदेशक सूचना एवं जिला पंचायत राज अधिकारी आगरा ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य श्रीमती ममता सिंह द्वारा कार्यक्रम मेें सम्मलित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों, बच्चों तथा समस्त स्टाॅफ का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।