आगरा बिग ब्रेकिंग,,,,,,, आगरा से दिल्‍ली जाने वाले यात्रियों के लिए खास खबर, शुरू हो रही है इंटरसिटी एक्‍सप्रेस।

आगरा बिग ब्रेकिंग,,,,,,,

आगरा से दिल्‍ली जाने वाले यात्रियों के लिए खास खबर, शुरू हो रही है इंटरसिटी एक्‍सप्रेस।

कोरोना वायरस संक्रमण काल में करीब 10 महीने से बंद चल रही इंटरसिटी एक्‍सप्रेस अब 10 फरवरी से फिर दौडे़गी पटरियों पर।

आगरा रेल मंडल ने ट्रेन का संचालन शुरू करने को रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था। संचालन की अनुमति मिल गई है।

रेलवे दोबारा ट्रेनों के संचालन की रफ्तार बढ़ाने में लगा है। धीरे-धीरे करीब 70 फीसद यात्री ट्रेनें पटरी पर आ गई हैं। आगरा-दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन को भी 10 फरवरी से दोबारा संचालित करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है।

ऐसे में ताजनगरी के पर्यटन के लिहाज से प्रमुख ट्रेन गतिमान और ताज एक्सप्रेस का संचालन की मांग भी उठने लगी है।

आगरा-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति मिल गई है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R