आगरा ताज नगरी फतेहपुर सीकरी गांव दूरा में पधारे भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन
आगरा ताज नगरी फतेहपुर सीकरी गांव दूरा में
पधारे भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन
फतेहपुर सीकरी के गांव धूरा में दहाड़े भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन
आगरा ताज नगरी फतेहपुर सीकरी गांव अधूरा में आज दिन रविवार को काफी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने बाइक रोड शो करते हुए बाइकों पर नीला झंडा लहराते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ता तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन फतेहपुर सीकरी गांव धूरा पहुंचे ।इसी के साथ साथ कई जन्मों से आई हुई टीमों ने सबसे पहले आगरा ताज नगरी में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर बड़े भव्य रूप से उनका स्वागत किया भीम आर्मी के हर एक कार्यकर्ता के मुंह से जय भीम के नारे गूंजने लगे
हम आपको बता दें कि भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिना रतन ने गांव धूरा मे जाकर गांव के क्षेत्रवासियों के लिए एक संदेश दिया कि भीम आर्मी को इतना मजबूत बना दो कि यह सत्ता में बैठी सरकार को होने वाले 2022 के चुनाव में मुंह तोड़ जवाब दे सके और उन्होंने कहा कि भीम आर्मी मान्यवर काशीराम व बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को हर गांव हर मोहल्ले हर कस्बे हर शहर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है और कहा कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन दलितों वंचितों व शोषित वर्गों sc-st व ओबीसी अन्य अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे उत्पीड़न व अत्याचार के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी कार्यक्रम के अध्यक्ष सिकंदर बौद्ध जी ने गौतम बुद्ध बाबासाहेब आंबेडकर व मान्यवर कांशीराम के विचारों व संगत के बारे में बताया और कहा कि यह धरती हमारे बाबा साहब के वंशजों की है इसलिए इस धरती पर शोषण उत्पीड़न के लिए आवाज उठाने के लिए एडवोकेट भाई चंद्रशेखर आजाद को सत्ता में कुर्सी पर बैठा दो और अपना वोट उसी को दो जो आपके लिए तैयार हो सके ।
इस कार्यक्रम में जिला संरक्षक जितेंद्र कर्दम जिला प्रभारी जीतू कर्दम जिला अध्यक्ष एडवोकेट बृजेश कुमार शहर अध्यक्ष शहीद बबलू आलम जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आजाद प्रमुख जिला उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार जिला उपाध्यक्ष नरेश दादा विजय सिंह विष्णु कुमार मनीष माहौर बृजेश चौहान प्रमुख जिला महासचिव गीतम सोनी जिला महासचिव अरुण कुमार राजकुमार धर्मेंद्र कर्दम सूरज अमित बौद्ध कोषाध्यक्ष आकाश गौतम मीडिया प्रभारी जितेंद्र के गांव अधूरा से केपी कर्दम राजू कुमार राज कुमार गौतम रानू एवं भीम आर्मी आगरा जिला के कार्यकर्ता आदि लोग मौजूद रहे।