उत्तर प्रदेश :- जमीनी विवाद मे भाई ने की भाई की हत्या

जमीनी विवाद मे भाई ने की भाई की हत्या
*दिनदहाड़े गोली मारकर उतारा मौत के घाट, घटना को अंजाम देकर आरोपी हुए मौके से फरार।*
*पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले की जांच में जुटी पुलिस।*

उत्तर प्रदेश के ज़िले रामपुर से दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है मामला रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव का है जहाँ ज़मीनी विवाद के चलते भाई ने भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीँ परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने साजिशन इस हत्या को अंजाम देने में दुसरे पक्ष का साथ दिया है। तो वहीँ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में ज़मीनी रंजिश करार देकर पुलिस पर लगाए आरोपों को मिथ्या बता रहे हैं।

हत्या के मामले में मृतक शिवधनी के बड़े भाई ने बताया की ज़मीनी विवाद का मुकद्दमा पिछले काफी समय से चल रहा था जिसमे आज विरोधी पक्ष उसके रिश्ते के भाई धनपाल ,कल्याण सिंह , अरविन्द और कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर शिवधनी को घेरकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीँ परिजनों की तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

वहीँ दूसरी ओर मृतक का भाई महावीर पुलिस पर विरोधियों से मिले होने का आरोप लगते हुए हत्या को साजिश बता रहा है जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने इस बात का खंडन करते हुए बताया की मामला ज़मीनी विवाद का है और परिजनों द्वारा पुलिस पर लगाया गया आरोप गलत है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R