उत्तर प्रदेश आगरा जिले के राजामंडी चौराहे पर मजदूर की करंट लगने से मौत

उत्तर प्रदेश आगरा जिले के राजामंडी चौराहे पर मजदूर की करंट लगने से मौत को लेकर परिजनों ने जाम लगा दिया . सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया और परिजनों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया .

आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र के अन्तर्गत राजा मंडी का रहने वाला मनोज पाण्डे नगर निगम के साथ अनुबंधित कंपनी EESL में कर्मचारी था . जिसकी मौत फैक्ट्री में करंट लगने से हुई थी .मनोज जगदीश पुरा स्तिथ EESL कंपनी में एलईडी ठीक करने काम करता था जिसकी करंट लगने से मौत हो गई .

ये है़ पूरा मामला

राजामंडी स्तिथ मनसा देवी गली निवासी 46 वर्षीय मनोज पाण्डे बिजली का काम करता था . नगर निगम से अनुबंधित कंपनी में कार्यरत मनोज एलईडी ठीक करने का काम जगदीशपुरा स्तिथ देहतोरा मोड़ पर EESL कंपनी में कार्य करता था जिसकी करंट लगने से रविवार शाम मौत हो गई . कंपनी द्वारा परिजनों को गुमराह करने को लेकर गुस्साए परिजनों ने शव को लेकर आगरा की हार्ट लाईन कही जाने वाली लाईन एम जी रोड पर जाम लगा दिया, और कंपनी पर कार्यवाही करने की मांग की .

बाइट- परिजन
बाइट- परिजन

एम जी रोड पर जाम की सूचना लगते मौके पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया ,और परिजनों को समझा बुझा कर जाम को खुलवाया .एस .पी .सिटी . बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि परिवारीजनों द्वारा थाना जगदीशपुरा में तहरीर दी गई थी. थाने द्वारा जिसको पंजीकृत नहीं किया गया था, उसे पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी .

बाइट- बोत्रे रोहन प्रमोद- एसपी सिटी आगरा

बहरहाल पुलिस द्वारा हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत कर जाम खुलवा दिया ,साथ ही न्याय का भरोसा दिला कर उन्हें आश्वस्त किया.

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R