Agra update उत्तराखंड से आगरा तक का बेबस मा का सफर ।
Agra update
उत्तराखंड से आगरा तक का बेबस मा का सफर ।
बेबस मा को अबोध बेटे की तलाश । मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नही मिला अबोध बेटा । थाने और एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर मा । पहली बार मीडिया के सामने आई मजबूर मा । कहा मेरा बेटा मुझे वापस दिला दो । महिला के प्रेमी ने धोखे से बेच दिया है उसका 6 साल का बच्चा । महिला को भी बेच चुका है उसका प्रेमी । पुलिस महिला के प्रेमी समेत 5 के खिलाफ दर्ज कर चुकी है गंभीर धाराओं में मुकदमा । मुकदमा दर्ज होने के बाद भी महिला को वापस नही मिल पाया है उसका बेटा । आगरा एसएसपी ने लिया मामले पर संज्ञान। कहा जल्दी पूरी होगी मामले की जांच । एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का मामला ।