कानपुर:- पत्रकारों को एक बड़ा और जोर-दार प्रदर्शन करने को मजबूर कर दिया कानपुर UP पुलिस के एक सिपाही ने
पत्रकारों को एक बडा और जोर-दार प्रदर्शन करने को मजबूर कर दिया कानपुर up पुलिस के एक सिपाही ने ।
कानपुर:- बर्रा थाना अन्तर्गत साकेत नगर सचान गेस्ट हाउस के सामने सरदार पटेल चौक पर अपने पत्रकार भाई नवीन को इंसाफ दिलाने की माँग को लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान एक सिपाही ने पत्रकार मोहित गुप्ता के उपर अपनी बंदूक को लोड कर के उसके उपर तान दी और दी जान से मारने की धमकी उस जगह पर खडे अधिकारी co, so, व si उस सिपाही को केवल देखते रहे पर उससे कुछ ना कहाँ ।