ब्रेकिंग,,,आगरा नगर निगम पार्षदों की नाकारी और लापरवाही जनता के सामने आई,,
ब्रेकिंग,,,आगरा नगर निगम पार्षदों की नाकारी और लापरवाही जनता के सामने आई,,
मौजा नरायच के वार्ड 58 व 59 के पार्षदों के जनता की शिकायतों की जुंहतक नही टेंगति
मामला सती नगर सब्जी मंडी चौराहे व गली का है जहां रोड की हालत तो वर्षों से खराब चल ही रही थी चौराहे के लगी गली जिसमे आधा हिस्सा वार्ड 58 में आता है जिस की पार्षद शशी कुमारी है व वार्ड 59 की पार्षद कुशमा कुशवाह है जनता के लोगों का कहना है कि पार्षद व नेता सिर्फ जनता से वोट मांगने आते हैं उसके बात जनता की तरफ मुड़ कर भी नही देखते जनता के विश्वास को जीत कर बोट लेलेते है जनता कोइ शिकायत लेकर जाए तो टालदेते है 3वर्ष में न जाने कितनी शिकायतें जनता द्वारा पार्षदों से की गई लेकिन कोई सुनबाई नही की आज जनता ने खुद बस्ती के हर एक घर से पैसा उगा कर पुलिया के निर्माण कर रहे हैं अपने आप पुलिया के निर्माण की सामग्री मंगा कर खुद औरतें व बच्चों के महनत कर पुलिया की सामग्री डाली बनाने का कार्य सुरु किया ,अब देखना ये है कि आखिरकार कब तज ये क्षेत्र के पार्षद नेता भोली भाली जनता की भबनाओं से विश्वास से खिलवाड़ करते रहेंगे