सरकारी सेवा निवृत्त वृद्ध दर दर ठोकरे खाने को मजबूर, भतीजे ने किया मकान पर कब्जा

सरकारी सेवा निवृत्त वृद्ध दर दर ठोकरे खाने को मजबूर, भतीजे ने किया मकान पर कब्जा

आगरा। सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद अपने सपने के आशियाने में रहने की इच्छा रखने वाले वृद्ध को अपने ही नजदीकी दबंग रिश्तेदार की वजह से थाने चौकी के चक्कर लगाने पड़ रहे है।
दरअसल थाना खन्दौली के नंदलाल पुर क्षेत्र के रहने वाले चतुर्भुज शर्मा सरकारी सेवा से पिछले साल रिटायर हुए। इसके बाद जब वो अपने पैतृक निवास पर रहने के लिए पहुंचे तो वहां उनके भतीजो ने दबंगई दिखाते हुए उन्हें रहने नही दिया । जिसके बाद पीड़ित ने पी एम, सी एम और प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी व्यथा से अवगत कराया । पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए थाना खन्दौली पुलिस को जांच करने के आदेश दिए। पीड़ित का आरोप है कि जब थाना पुलिस के सिपाही जांच के लिए गए तो उन्हें गुमराह करने के लिए दबंग भतीजो ने मकान का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कही गयी। इस दौरान सिपाही का वीडियो बनाकर भी एडिट कर के सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। पीड़ित का कहना है कि न्यायालय में मामला खेत के हिस्से बांट का चल रहा है ना कि मकान का। मकान पर विपक्षीगण जबरदस्ती कब्जा किये हुए है। वही पीड़ित के पुत्र ने बताया कि वो हर जगह मदद की गुहार लगा रहे है । पूर्व में भी खेत मे सबमर्सिबल लगाने को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हुया था जिसके बाद थाना पुलिस ने दोनों पक्षो पर शांति भंग की कार्यवाही की थी।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R