आगरा ब्रेकिंग आईटीआई छात्र से बाइक सवार लुटेरों ने लूटा मोबाइल
आगरा थाना एत्माउद्दौला के आगरा हाथरस रोड भाटिया पैट्रोल पंप से थोड़ी दूर पर आईटीआई के छात्र से बाइक सवार लुटेरे मोबाइल लूटकर फरार हो गए फतेहपुर सीकरी निवासी छात्र टेढ़ी बगिया स्थित एक कॉलेज में आईटीआई का छात्र है छात्र पैदल सड़क पर जा रहा था तभी हाथ में लगे मोबाइल को बाइक पर आए तीन लुटेरे लूटकर फरार हो गए शोर मचाया जब तक बदमाश फरार हो गए