आगरा ब्रेकिंग घर से कोचिंग करने गई किशोरी कोचिंग में से ग़ायब
आगरा ब्रेकिंग
घर से कोचिंग करने गई किशोरी कोचिंग में से ग़ायब
जनपद आगरा के थाना क्षेत्र डौकी के अंतर्गत गांव महरामपुर में से एक किशोरी प्रधानमंत्री कौशल योजना टंकी नगर चौराहा मेवली कला थाना डौकी में कोचिंग करने गई थी, कोचिंग करके किशोरी शाम तक घर वापस नहीं लौटी किशोरी तो घरवाले चिंतित होने लगे, और खोजबीन शुरू कर दी, काफी खोजबीन शुरू करने के बावजूद भी किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा, और किशोरी के परिवारी जनों ने गुमशुदगी की सूचना थाना डौकी में जा कर दी,