विश्वहिंदू परिषद एवम बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

विश्वहिंदू परिषद एवम बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

अछनेरा-अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के लिए धनसंग्रह जमा करने हेतु एक अभियान की शुरुआत 15-जनवरी से हुई इसी क्रम में दिल्ली के मंगोलपुरी के रहने वाले रिंकुशर्मा अपनी टोली के साथ धनसंग्रह निधि जमा करने के लिए घर घर जाकर धन संग्रह कर रहे थे इसी बात को लेकर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने रिंकू शर्मा को श्री राम मन्दिर के लिए काम ना करने की धमकी मिल रही थी जिसकी सूचना बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सम्बंधित थाने में दी लेकिन सूचना पर कोई कार्यवाही नहीं हुई
दस फरवरी को रात दस बजे रिंकू शर्मा अपने भाई के साथ धनसंग्रह कर अपने घर लौटा तो उसी समय मुस्लिम समुदाय केजेहादियों द्वारा रिंकू शर्मा और उसके पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया मौका मिलते ही रिंकू शर्मा के पीठ में छुरा घोप दिया इसी क्रम में रिकू शर्मा को हत्यारों को फाँसी की सजा और अन्य हमलावरों पर रासुका लगाने हेतु विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने आज रविवार सुबह महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधन अछनेरा थाना प्रभारी श्री उदयवीर मलिक को एक ज्ञापन सौंपा इस दौरान-महेश शर्मा, हर्ष शर्मा, पवन छोंकर, श्री ओम इन्दौलीया, उमेश बंसल, प्रवीन बिंदल, वी के ठाकुर, सन्तोष चौधरी ओमप्रकाश शर्मा और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R