आगरा पुलिस ने बचा ली मां और शिशु की जान किया सराहनीय कार्य

आगरा पुलिस कि सराहनीय कार्य से मां और शिशु की बची जान फाऊण्डीनगर पुलिस ने प्रसव पीड़िता को पहुंचाया अस्पताल सड़क पर ही प्रसव से परेशान पीड़िता थी पड़ी आगरा पुलिस के खिलाफ हर रोज आपने खबरें सुनी और पढ़ी होंगी लेकिन कभी-कभी पुलिस ऐसे भी कार्य करती है जिसकी चारों तरफ प्रशंसा होती है हर समय पुलिस गलत नहीं होती और नहीं गलत करने का सोच रखती अधिकांश खबरें पुलिस के खिलाफ चलती है किंतु जब अच्छा कार्य होता है तो पुलिस की प्रशंसा भी खबरों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचती है जिसके कारण चारों तरफ प्रशंसा और दुआएं दी जाती है मामला थाना एत्माद्दौला की फनी नगर चौकी का है टेडी बगिया क्षेत्र निवासी प्रियंका पत्नी कारण अचानक प्रसव पीड़ा हुई और घर से अस्पताल के लिए पैदल ही निकल आए कोई साथ में नहीं था प्रसव पीड़ा से परेशान महिला सड़क पर ही चीख-पुकार मच आने लगी रास्ते से निकल रहे चौकी इंचार्ज फाऊण्डीनगर विनीत राणा ने जब यह महिला का हाल देखा तो तत्काल राहगीर महिलाओं और सहयोगियों के सहयोग से प्रसव पीड़िता महिला को अपनी गाड़ी से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां बच्चे को जन्म दिया पुलिस के सहयोग से मां और शिशु अच्छी तरह से सही सलामत है महिला के परिजनों द्वारा पुलिस की प्रशंसा की है तो वही खबर चलने से सभी लोग पुलिस की प्रशंसा करने में लगे हैं कि आखिरकार इसी तरह पुलिस कार्य करती रहे तो आम जनता के अंदर पुलिस को लेकर फैली हुई क्रांतियां खत्म हो जाएंगी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R