आगरा 4 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने कर दिया

आगरा 4 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला मां बाप बच्चे को लेकर आए थे दवा लेने आगरा थाना लोहामंडी पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर खोए हुए बच्चे को ढूंढ निकाला बच्चे के मां बाप ने पुलिस को धन्यवाद दिया नगला जंबा किरावली थाना अछनेरा निवासी विष्णु अपनी पत्नी और 4 वर्षीय बच्चा तनुज के साथ दवा लेने आए हुए थे दवा लेते समय तनुज अचानक गायब हो गया काफी छानबीन के बाद कहीं पता नहीं चल सका पति पत्नी द्वारा थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्चा ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी एक रिक्शा चालक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि बच्चा एक रास्ते पर दिखाई दिया है पुलिस सक्रिय हो गई और बच्चे को ढूंढ निकाला बच्चे को लेकर पुलिस थाने आ गई और माता-पिता को बच्चा सौंप दिया बच्चा मिलते ही मां-बाप की आंखों में आंसू आ गए और पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके घर का चिराग पुरुष ने उन्हें ढूंढ कर सौंप दिया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R