शूटर गिरधारी के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड* *के गठन व सीसीटीवी रिकार्डिंग का आदेश

*शूटर गिरधारी के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड*
*के गठन व सीसीटीवी रिकार्डिंग का आदेश*

लखनऊ। विभूतिखंड थाना क्षेत्र में आज तड़के पुलिस के साथ”इनकाउंटर” में मारे गए एक लाख के इनामी शूटर/अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरधारी उर्फ डाक्टर के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाए तथा पोस्टमार्टम की सीसीटीवी रिकार्डिंग हो।
सीजेएम सुशील कुमारी ने गिरधारी के वकील की अर्जी पर संज्ञान लेते हुए उक्त आदेश जारी किया तथा मामले के विवेचक से 16 फरवरी को रिपोर्ट तलब की है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R