आगरा, ब्रेकिंग। खड़ी एंबुलेंस में पीछे से युवक ने घुसेडी बाइक विरोध करने पर एंबुलेंस कर्मी के साथ जमकर पिटाई
आगरा, ब्रेकिंग।
खड़ी एंबुलेंस में पीछे से युवक ने घुसेडी बाइक विरोध करने पर एंबुलेंस कर्मी के साथ जमकर पिटाई
सीएचसी केंद्र बाह की एंबुलेंस में मरीज को बैठा रहा था एंबुलेंस कर्मी उसी दौरान घुसी बाइक
ग्रामीणों ने एंबुलेंस कर्मी को दबंग युवक से बचाया, सीएचसी केंद्र पहुंचकर दबंग बाइक सवार युवक ने एंबुलेंस कर्मी को दी जान से मारने की धमकी
दहशत में आए पीड़ित एंबुलेंस कर्मी ने थाने पहुंचकर पुलिस को कराया मामले से अवगत तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिजौली में कैंजरा रोड का मामला।