ब्रेकिंग आगरा शहर और देहात में बढ़ते नकली किन्नरों को लेकर असली किन्नरों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है
ब्रेकिंग आगरा शहर और देहात में बढ़ते नकली किन्नरों क्या तुम को लेकर असली किन्नरों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है आए दिन असली किन्नर बदनाम होते हैं जब के घटना को नकली किन्नर अंजाम देकर चले जाते हैं नकली किन्नरों की शिकायत को लेकर
असली किन्नरों द्वारा थाना एत्माद्दौला पहुंचे और नकली किन्नरों के खिलाफ शिकायत की किन्नरों का आरोप है कि हमें बदनाम करने के लिए नकली किन्नर वन कर अवैध उगाही और लोगों को परेशान करते हैं लेकिन बदनाम असली किन्नर होते हैं इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई पुलिस द्वारा करनी चाहिए