आगरा ब्रेकिंग… -थाना शाहगंज पुलिस लगा रही प्रधानमन्त्री मोदी और सीएम योगी की सरकार को पलीता।
आगरा ब्रेकिंग…
-थाना शाहगंज पुलिस लगा रही प्रधानमन्त्री मोदी और सीएम योगी की सरकार को पलीता।
-महिलाओं की सुरक्षा के दावे थाना शाहगंज क्षेत्र में साबित हुए खोखले।
-जवान युवती पर जानलेवा हमले के आरोपियों को पहुँचाया लाभ।
– 14 फरवरी 2021 की रात आधा दर्जन लोगों ने बोला था युवती पर धारदार हथियार से हमला।
– युवती के पेट और जांघ में धारदार हथियार का बना फुटभर।निशान।
– हल्की धाराओं में दर्ज किया मुकदमा। तहरीर में जान से मारने की धमकी देकर हमला करने का है जिक्र।
-मामले के बने हैं चार वीडियो। सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल।
-मौके से पकड़े विशाल, राहुल, गणेश और मुन्ना को थाने से ही छोड़ा।
– पीड़ित परिवार मुन्ना को बता रहा है पुलिस का मुखबिर।
– 13 फरवरी की रात को भी भगवान@ मुन्ना ने ईदगाह चौराहे पर पीटे थे राहगीर।
– ख्वासपुरा पुलिस की मेहरबानी के कारण ईदगाह पर है दबंगों का कहर।
-पुलिस को बुलाकर गरीबों से मारपीट करते हैं कुछ चुन्निदा लोग।
-पीड़ित परिवार जवान बेटी पर हमले से है क्षुब्ध। उसे मिल रही हैं सुलह नहीं करने पर नामोनिशां मिटाने की धमकी।
– थाना शाहगंज पुलिस के कार्यणामाए के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में पीड़ित।
– पीड़ित अनीता का चल रहा है निजी अस्पताल में इलाज।