एसएन मेडिकल कॉलेज में पर्चा बनवाने के लिए आज सुबह-सुबह मरीज आपस में उलझते दिखाई दिए

एसएन मेडिकल कॉलेज में पर्चा बनवाने के लिए आज सुबह-सुबह मरीज आपस में उलझते दिखाई दिए ।
पर्चा बनवाने के लिए मरीजों को घंटों लाइनों में खड़ा होना पड़ा ।
एसएन मेडिकल कॉलेज मैं पर्चा बनवाने के लिए आज बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे । कॉलेज प्रशासन की तरफ से भीड़ को काबू करने की कोई व्यवस्था नहीं की थी ।
मौके पर सुरक्षाकर्मी, गार्ड भी नजर नही आए । महिला और पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी । भीड़ इतनी थी की सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियाँ उड़ी । साथ ही पर्चा बनवाने के लिए केवल दो ही विंडो खुली हुई थी । बाकी विंडो पर डॉक्टर व स्टाफकर्मी अंदर केविन में मोबाइल चलाते केविन में गुफ्तगू करते नजर आए । जिसका खामियाजा घंटों लाइन में खड़े मरीजों को भुगतना पड़ा । कोई भी मरीज बाहर से आकर लाइन तोड़कर पर्चा बनवा लिये जा रहा था । इसी को लेकर वहां कई बार आपस में मरीजों की नोकझोंक हुई । हालांकि आगरा में कोरोनावायरस की चेन थोड़ी कमजोर हुई है मगर एसएन मेडिकल कॉलेज के ये नजारे कोरोना को खुलेआम दावत दे रहे हैं ।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R