*कलाल खेरिया में श्री खाटूश्याम भजन संध्या,संगीतमय सुंदरकाण्ड एवम भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ*
*कलाल खेरिया में श्री खाटूश्याम भजन संध्या,संगीतमय सुंदरकाण्ड एवम भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ*
आगरा फतेहाबाद रोड स्थिति
मां बैजयंती देवी रिसोर्ट कलाल खेरिया में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा श्री खाटूश्याम भजनसंध्या, संगीतमय सुंदर काण्ड एवम भंडारे का आयोजन हुआ।
जिसमे श्री श्याम जी के भक्त दीवान सिंह राजपूत के साथ साथ धर्मवीर सिंह लोधी अशोक दिवाकर और भूपाल सिंह एवम श्री श्याम मित्र मंडल ने बताया कि हम सब लोग पिछले कई बर्षो से बाबा खाटू श्याम जी का भंडारे का आयोजन करते हैं लेकिन आज षटशिला एकादसी के उपलक्ष्य में बाबा खाटू श्याम जी की कृपा से हर बर्ष की भांति भंडारे के आयोजन के साथ साथ श्री खाटूश्याम भजनसंध्या एवम संगीतमय सुंदर काण्ड का भी आयोजन किया गया जिसमे श्याम मित्र मंडल के सदस्य संतोष कुमार,जितेंद्र सिंह,जनक सिंह, नेत्रपाल सिंह,राघवेंद्र सिंह किशन सिंह,मनोज कुमार मुकेश कुमार राकेश हलवाई,हरेश,गुंटु, महेश विनोद सुधीर,योगेश,सोनू,उमेन्द्र राजपूत आदि सैकड़ों भक्तो के द्वारा श्री खाटूश्याम भजन संध्या एवम संगीतमय सुंदर काण्ड का आनंद उठाया एवम हजारो भक्तो ने भंडारे का परसाद ग्रहड़ किया ।
श्री श्याम मित्र मंडल एवम क्षेत्रवासियो ने गायकार सत्यभान सिंह,
डॉ लालसिंह राजपूत,एवम सोवरन सिंह को पट्टिका पहनाकर सामुहिक रूप से सम्मान किया।