आगरा छावनी परिषद की लापरवाही के कारण बदहाली के आंसू बहा रहा छावनी का कंपनी गार्डन ।

आगरा छावनी परिषद की लापरवाही के कारण बदहाली के आंसू बहा रहा छावनी का कंपनी गार्डन ।

आगरा के छावनी परिषद के लापरवाह अधिकारियों के कारण आगरा छावनी परिषद का एकमात्र पार्क सरदार पटेल विधान अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है ।
आगरा छावनी किस पार्क में हजारों की संख्या में रोजाना लोग घूमने फिरने के लिए आते हैं जिनसे पार्क में आने पर पार्किंग के नाम पर ₹20 प्रति व्यक्ति के हिसाब से वसूली की जाती है ।

इसके बावजूद भी पार्क में लोगों के पीने के पानी के लिए लगा आरो प्लांट वर्षों से खराब पड़ा है महिलाओं के लिए शौच जाने के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं की गई है। पार्क में उजाले के लिए लगाई गई लाइटें भी टूटी-फूटी पड़ी है । पाक के मैदानों में घास नाम की चीज नहीं बची है सड़कें भी खुर्द बंद पड़ी है सफाई के नाम पर कूड़े के ढेर जगह-जगह लगे हैं लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी टूटी-फूटी पड़ी है । व्यवस्थाओं के नाम पर कैंटोनमेंट बोर्ड का यह पार्क सिर्फ बदहाली और अव्यवस्थाओं का जीता जागता उदाहरण है इसके बावजूद भी कंटोनमेंट बोर्ड इस पार्क में घूमने के नाम पर लोगों से पार्किंग के नाम पर वसूली करता है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R