आगरा श्री सोमनाथ धाम पर हुआ कलाकारों का सम्मान,निकला रंग जुलूस ।

आगरा श्री सोमनाथ धाम पर हुआ कलाकारों का सम्मान,निकला रंग जुलूस ।
आगरा श्री सोमनाथ धाम के योगी जहाज नाथ योगी रुद्र नाथ ,विश्वनाथ,मनीष नाथ,,हेमंत भोजवानी,घनश्याम खियानी,चंद्र नाथवानी, लछमन भावनानी,किशन कल्वाणी, नरेश लखवानी, कन्हिया सोनी, ओम प्रकाश इली, संजय नोतनानी, सुंदर चेतवानी, मनोज नोतनानी नरेश चावला,राहुल,जीतू,लोकेश,जीवतराम, लक्ष्मण, आदि मंदिर पर मौजूद रहे, रंग जुलूस का स्वागत,रूई की मंडी चौराहा पर किशन जग्गी,धनराज जी, इल्ली भाई,टीकम भाई ने किया, शाहगंज बाजार में ललित नाथवानी,ऋषि आदि ने किया ,संगीता मार्ग पर मनोज गोस्वामी, गोरव गोस्वामी, अंजू शर्मा आदि ने किया भोगीपुरा चौराहे पर प्रकाश लक्की, डा नारायणदास,राजेश धनवानी,विक्की धनवानी, घनश्याम भगवानी, COD तिराहे पर राजू भाई,मोहनलाल बजाज, जय प्रकाश धर्माणी,आदि ने किया,सोमनाथ धाम पर कलाकारों और नटरंजली के सहयोगियों का शाल ,दुपट्टा माला पहनाकर स्वागत किया,उसके बाद मंदिर की और से सभी को जलपान कराया गया रंग जुलूस का जगह जगह स्वागत हुआ

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R