आगरा रिटायर्ड फौजी ने पडोसी को मारी गोली

आगरा रिटायर्ड फौजी ने पडोसी को मारी गोली

पानी के विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

ताजनगरी के आगरा जगनेर रोड स्थित थाना कागरोल क्षेत्र के गांव बेरी चाहर में पानी को लेकर हुए विवाद में रिटायर फौजी ने लाइसेंसी राइफल से पड़ोसी को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पुलिस पहुंच गई और सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई घटना गुरुवार देर रात लगभग 9:00 बजे वेरी चाहती है रिटायर फौजी राजेश पुत्र बच्चू सिंह गांव के 45 हरदम उर्फ पप्पू सिंह पुत्र परमाल सिंह से पानी को लेकर विवाद चल रहा है जिसे लेकर दोनों पक्षों में पहले मारपीट और लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रिटायर फौजी ले जब अपने घर वालों को घायल देखा तो रिटायर फौजी ने अपनी लाइसेंसी राइफल से पप्पू को गोली मार दी जो उसके सीने में लगी गोली लगने से पप्पू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना की सूचना पर एस पी आर ए सत्यजीत गुप्ता सीओ अछनेरा महेश कुमार और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गए सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने लाइसेंसी हथियार को कब्जे में ले लिया और आरोपी रिटायर फौजी को पकड़ लिया है पुलिस और ग्रामीणों ने बताया है कि सरकारी नल से पानी को लेकर दोनों पक्षों में करीब 6 माह पूर्व झगड़ा हुआ था जिस में मुकदमा चल रहा है उसी को लेकर दोनों पक्ष आपसी रंजिश मान बैठे हैं

बी ओ-2 सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया किस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने लाइसेंसी हथियार को बरामद कर लिया है और आरोपी रिटायर फौजी को पकड़ लिया है आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी

संवाददाता कन्हैया लाल दुबे

एक ही समुदाय के दो पक्षों में संघर्ष

दोनों पक्षों के लोग आए आमने-सामने

दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट

फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मोखे पर हुई मौत

दोनों पक्षों के बीच पीने का पानी को लेकर हो रहा था झगड़ा

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

सीओ अछनेरा सहित कई अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद

थाना कागरोल क्षेत्र के गांव बेरी चाहर का मामला

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R