ताज नगरी में पिछले दिनों महानगरों की तर्ज पर चौराहों पर फव्वारे लगाए गए
ताज नगरी में पिछले दिनों महानगरों की तर्ज पर चौराहों पर फव्वारे लगाए गए हैं अभी तक आगरा में तीन जगह फब्बारे लगाए गए हैं । जिनमें से एक फव्वारा दीवाने चौराहे पर भी लगाया गया है हालांकि बो बात अलग है की मौक़े पर फब्बारे बंद मिले . जब आगरा के मेयर नवीन जैन से इस बारे में पूछा तो उन्होंने अलग ही बात कही
उन्होंने कहा कि महानगरों की तर्ज पर हम आगरा को डेवलप कर रहे हैं ,जो काम मेट्रो शहरों में होते हैं उनको हम आगरा में लाने का प्रयास कर रहे हैं । इसी और कदम बढ़ाते हुए आगरा में तीन जगह हमने चौराहों पर गुब्बारे लगाए हैं जिनसे अपना शहर भी दूसरे शहरों की तरह सुंदर लगे । हम लगातार आगरा को विकास की ओर ले जा रहे हैं । हम हर वो प्रयास कर रहे हैं जो आगरा और आगरा वासियों के हित में हैं । मैं आगरा वासियों से केवल अपील करता हूं कि वह आगरा शहर को अपना घर समझे जिस तरह हम अपने घर को साफ करते हैं । उसी तरह पूरे आगरा को साफ करें ना किसी के द्वारा गंदगी फैलाने दें और ना फैलाएं कोई अगर गंदगी करता है तो उसे दो कि यह आपकी और हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।