आगरा बिग ब्रेकिंग,,,,,,, विमल पान मसाला की बिक्री व भंडारण पर लगी रोक। सेहत के लिए है घातक।

आगरा बिग ब्रेकिंग,,,,,,,

विमल पान मसाला की बिक्री व भंडारण पर लगी रोक। सेहत के लिए है घातक।

पिछले दिनों भेजे गए सैंपल की जांच में लखनऊ की खाद्य प्रयोगशाला मैं नमूने हुए फेल। सेहत के लिए बताया गया घातक व नुकसानदेह।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी डॉ गौरी शंकर ने बताया कि आम आदमी के जीवन पर कोई गंभीर असर न पड़े। इसके लिए अभी पान मसाला की बिक्री तथा भंडारण पर तत्काल रोक लगा दी गई है।

कोई भी दुकानदार विमल पान मसाला की बिक्री करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ एफएसएस एक्ट 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पान मसाला में क्या-क्या हानिकारक तत्व मिलाए गए हैं, इसकी विस्तृत रिपोर्ट लखनऊ से जल्द मिल जाएगी।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R