– राष्ट्रीय जाट एकता मंच का मनाया गया 21 वा स्थापना दिवस समारोह

– राष्ट्रीय जाट एकता मंच का मनाया गया 21 वा स्थापना दिवस समारोह

– भरतपुर राजघराने के युवराज अनुज सिंह ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
– सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और एकता बनाए रखने पर दिया जोर
– महिलाओं को बराबरी का अधिकार और बच्चों को शिक्षा देने का लिया संकल्प
– केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए किसान बिल के विरोध में किसानों का देंगे साथ

एंकर- राष्ट्रीय जाट एकता मंच का मनाया गया 21 वां स्थापना दिवस समारोह समारोह के दौरान बच्चों को शिक्षा और महिलाओं को बराबरी का अधिकार देने का संकल्प लिया किसान बिल पर किसानों का साथ देने का या आह्वान।

वीओ – बिचपुरी रोड स्थित स्याही गांव मैं आयोजित किए गए राष्ट्रीय जाट एकता मंच के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने के लिए आए भरतपुर राजघराने के युवराज अनिरुद्ध सिंह ने समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में सभी को एकजुट रहने की आवश्यकता है। शिक्षा का प्रचार प्रसार निरंतर आगे बढ़ता रहना चाहिए। वहीं राष्ट्रीय जाट एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरपाल सिंह जाट ने कहा कि हम सभी को एकता का परिचय देते हुए सरकार द्वारा पारित किए गए किसान बिल का विरोध करना चाहिए निकट भविष्य में किसानों के साथ खड़े रहना चाहिए ताकि सरकार कभी भी किसान विरोधी बिल द्वारा पारित न कर सके। समारोह की संयोजिका और राष्ट्रीय जाट एकता मंच महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता सिंह ने समारोह को सफल समारोह को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया। समारोह में राष्ट्रीय महासचिव कुंवर नरवीर सिंह कुंवर शैलराज सिंह डॉक्टर संजीव पाल ,प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र नरवार, सुखबीर चाहर जिलाध्यक्ष ,बबीता चौहान, स्मृति चाहर, अशोक राणा, जोगेंद्र वर्मा, जितेंद्र सिंह प्रधान, सरदार सिंह, जितेंद्र बालियान, गोपीचंद डॉ.नीतू सिंह, राहुल चौधरी, देवेंद्र नरवार ,वीरेंद्र इंदौलिया, अवधेश सोलंकी, गुड्डू नरवार, रणधीर राणा निरंजन चाहर, अजय चाहर, अवधेश सोलंकी, राकेश चाहर सुखबीर सिंह भगोर, बलविंदर गिल, तिलक पाल सिंह, धर्मेंद्र भगोर, पुष्पेंद्र भगोर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R