थाना जगदीश पुरा के बोदला बिचपुरी रोड स्थित बासन फैक्ट्री के सामने हर शुक्रबार को फुटपात पर लगाया जाता है अवैध बाजार।

थाना जगदीश पुरा के बोदला बिचपुरी रोड स्थित बासन फैक्ट्री के सामने हर शुक्रबार को फुटपात पर लगाया जाता है अवैध बाजार। जिससे रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है राहगीरों की काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. आज बोदला चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में बाजार को बंद कराने का अभियान चलाया गया.रोड के फुटपात पर लग रही सभी दुकाने हटाई गई.व बाज़ार को बंद कराया गया.

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R