पेट्रोल,डीजल,गैस,रिफाइंड तेल,दाल,खाद्य सामग्री के बढ़ते हुए दामों के विरोध में आगरा महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी जैन के नेतृत्व में गुदड़ी मंसूर खा चौराहे पर प्रदर्शन किया।
पेट्रोल,डीजल,गैस,रिफाइंड तेल,दाल,खाद्य सामग्री के बढ़ते हुए दामों के विरोध में आगरा महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी जैन के नेतृत्व में गुदड़ी मंसूर खा चौराहे पर प्रदर्शन किया।
मेरा मानना यह है कि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है,आम जनता कि और बिल्कुल ध्यान नहीं है,बढ़ते दामों से आम जनता की कमर तोड़ दी है,आम आदमी का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है वह अपने घर का खर्चा भी नहीं चला पा रहा है। गैस के दाम 1 महीने में ₹100 तक बढ़ गए हैं आज सिलेंडर ₹832 का मिल रहा है,सरकार ने अगर शीघ्र मूल्य वृद्धि वापस नहीं ली तो आगरा कांग्रेस जन सरकार को मुंहतोड़ जवाब सड़कों पर आ कर देंगे।
प्रदर्शन में उपस्थित सर्व श्री नरेंद्र शर्मा,श्रीमती पारो शर्मा,रीता सिंह,दिलीप पुंज,बृजेश सरस,आर.वी.धाकरे,जगदीश जाटव,विकास पारस,राहुल शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा,मोहम्मद राशिद,रिंकू जैन,मुकेश शर्मा,सिद्धार्थ जैन,सतीश कुमार,गौरव,अनिल,आदि।