आगरा ब्रेकिंग। निजीकरण के विरोध में 15 व 16 मार्च को बैंकों में हड़ताल।

आगरा ब्रेकिंग।

निजीकरण के विरोध में 15 व 16 मार्च को बैंकों में हड़ताल।

लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक।

2,दिन की बैंक हड़ताल के चलते सभी सार्वजनिक बैंक 13 से 16 मार्च तक बंद रहेंगे।

आल इंडिया नेशनलाइज्ड बैंक आफिसर्स फेडरेशन ने राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के विरोध में की है हड़ताल की घोषणा।

सभी सार्वजनिक बैंक भी हड़ताल में होंगे शामिल।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2, सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण की बात कही थी।

बैंक कर्मचारी जनता के बीच जाकर लोगो को निजीकरण के दुष्प्रभाव के बारे में बताएंगे।

नुक्कड़ सभा ग्राहकों के साथ बैठक विरोध प्रदर्शन और पोस्टर बैनर के माध्यम से विरोध दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R