आगरा न्यूज* *महिला सशक्तिकरण को समर्पित रैली निकाली*
*आगरा न्यूज*
*महिला सशक्तिकरण को समर्पित रैली निकाली*
आज आगरा राइडर्स आगरा रॉयल्स मंगल मोटर्स के सहयोग से आगरा शहर में महिला सशक्तिकरण का संदेश देने हेतु बीजे सवार निकले जिसका नेतृव दीपक शर्मा द्वारा किया गया राइडर्स की रवानगी गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी द्वारा किया गया साथ रहे मास्टर गुरनाम सिंह गुरुद्वारा गुरु का ताल , शांति दूत बंटी ग्रोवर एव अलका सिंह बुलेट राइडर्स ने पूरे आगरा के भ्रमण किया सभी राइडर्स अपनी अपनी बुलेट पर मिशन शक्ति महिला हेल्पलाइन एव समाज को जागरूक करने हेतु प्रत्येक राइडर के साथ एक तख्ती थी जिस पर महिला सशक्तिकरण हेतु समाज के बच्चो द्वारा अपनी कला को उकेर कर दिया था साथ लेकर चल रहे थे राइडर्स द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ बेटी ही देश का गहना हैं बेटी हैं तो कल हैं आदि प्रकार के संदेश देते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया
अपने उद्बोधन में बाबा प्रीतम सिंह जी ने इनकी पहल को सराहा और कहा कि सिक्ख समाज में बेटियों को बराबरी का दर्जा दिया है जिसका वर्णन गुरुवाणी में भी दिया है कार्यक्रम में विशेष सहयोग राइडर मुनेश उपाध्याय का रहा साथ रहे ,ऋषभ, योगेश, शिवम वर्मा, आकाश राजपूत, सौरभ, रवि चौहान, रवि कुमार, तुषार शर्मा व आकाश राजोरा आदि मौजूद रहे