करामाती गिलास खरीदने के नाम पर ठगी करने वाले चोर गिरफ्तार*

*करामाती गिलास खरीदने के नाम पर ठगी करने वाले चोर गिरफ्तार*

सिंगाही खीरी। सिंगाही पुलिस के हाथ रविवार रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई बाबू राम, हेडकांस्टेबल राजमंगल सिंह, कांस्टेबल शुशील कुमार, महिला कांस्टेबल नीलम सैनी टीम के साथ करामाती गिलास के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट के चार लोग जमील निवासी बेनीपुरवा, रफीक निवासी पुखरी, कफील निवासी सिसैया, आबिद अंसारी निवासी थाना महिम मुंबई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों से एक करामाती गिलास समेत कुछ और चीजें व 5000 हजार की नकदी बरामद की है। चारों को ठगी व धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R