Helping Hand Foundation* द्वारा ” नारी भूषण सम्मान समारोह ” का आयोजन किया गया ।
*Helping Hand Foundation* द्वारा
” नारी भूषण सम्मान समारोह ” का आयोजन नारी अव अबला नहीं रही । वह समाज का आभूषण है । उसकी गारवगाचा इतिहास में वर्णित है और वर्त esमान में भी वह उल्लेखनीय कार्य करके देश व समाज का गौरव बढ़ा रही है । यह विचार नगर प्रमुख नवीन जैन ने हैल्पिंग हँड फाउंडेशन द्वारा रविवार को कासमास मॉल , संजय प्लेस , आगरा में आयोजित ” नारी भूषण सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि नारी समाज को एक शक्ति है । परिवार , समाज व देश में अपनी प्रतिभा के आधार पर लगातार सक्रिय है और पुरुषों से कदमसे कदम मिलाकर चल रही है । अध्यक्षता करते हुए पूर्व मेयर अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि महिलाएं देश की परम्परा , इतिहास और संस्कृति को गौरवान्वित कर रही हैं । इनके सम्मान के लिए जितने आयोजन किए जायें , कम है । मातृ सेवा मंडल कीरीना सिंह का कहना था कि महिला दिवस पर ही महिलाओं का सम्मान नहीं हो , बल्कि हर दिन वे सम्मानीय है । फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सुराना ने सभी का स्वागत किया और बताया कि उनकी फाउंडेशन महिलाओं के सशक्तीकरण के साथ – साथ निर्घन बच्चों को शिक्षित करने आदि के सामाजिक कार्य कर किए जा रहे हैं । समय समय पर चिकित्सा शिविर भी लगाए जाते हैं । समारोह में फाउंडेशन द्वारा शिक्षित किए जा रहे स्लम एरिया के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँदी । संचालन साहित्यकार श्रुति सिन्हा ने किया । कार्यक्रम की सारी रूपरेखा बनाने में वरिष्ठ पत्रकार एवं हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के एडवाईजरी कमेटी के सदस्य श्री आदर्श नन्दन गुप्ता जी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही । इनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम बहुत ही सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ । शहर की विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली महिलाओं को नारी भूषण सम्मान दिया गया । नारी भूषण सम्मान से सम्मानित किए जाने वाली महिलाएं इस प्रकार है पद्मश्री डॉ . ऊषा यादव ( साहित्य ) , विधायक हेमलता दिवाकर , राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित , भाजपा नेता बबिता चौहान ( राजनीति ) , डॉ . जयदीप मल्होत्रा . डॉ . सरोज सिंह ( चिकित्सा ) , सुभाषिनी पालीवाल , सोनल बंसल , तूलिका कपूर ( समाजसेवा ) , डॉ . वत्सला प्रभाकर , डॉ . निर्मला सिंह , अपर्णा राजावत ( नारी शक्तिकरण ) , गायिका निशीराज ( कला ) , रंगकर्मी अलका सिंह ( संस्कृति ) , डॉ . शशि तिवारी , डॉ . रुचि चतुर्वेदी ( काव्य ) , डॉ . नीलू शर्मा व प्रतिभा तलेगांवकर ( संगीत ) , प्रभाजोत कौर , मधु सिंह , अंशु पारीक ( पत्रकारिता ) , नील सुराना सारा मून ( मॉडलिंग ) । धन्यवाद ज्ञापन सचिव रविन्द्र गोस्वामी जी दिया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष रीचा गोयल , कोषाध्यक्ष सौरभ सुराना , सह – सचिव डॉ . सीमा सडाना , सोनल महेश्वरी , कोर्डिनेटर सजल गुप्ता , डॉ . नरेन्द्र मल्होत्रा , श्री संजय सुराना , श्री राजेश सुराना , डॉ . शशिपाल सडाना , प्रदीप खंडेलवाल , राजकुमार जैन , डॉ . पार्थ सारथी , डॉ . एल . के गर्ग , डॉ . संजय सक्सेना , डॉ . रंजू अग्रवाल , डॉ . इशिता राका , डॉ . शुभम जैन , डॉ . हरवीर जैन , डॉ . अंकित वार्ष्णेय , सोनल महेश्वरी , सी.ए. सजल गुप्ता , श्वेता बंसल , पायल जैन , झिलमिल जैन , निधि महेश्वरी , दिव्यानी , अंकित , दीपक , शुभी , शिवांगिनी , रिद्धि , राम , खुशी , विदुषी , आयुषी , अस्मिता , तुषार , संदीप , एकता एवं लगभग 70 वोलेंटियर एवं 100 सदस्य उपस्थित थे ।