आगरा ब्रेकिंग- एक ही स्कूल के तीन छात्र परीक्षा देने के बाद लापता, परिजनों में मचा कोहराम…
आगरा ब्रेकिंग-
एक ही स्कूल के तीन छात्र परीक्षा देने के बाद लापता, परिजनों में मचा कोहराम…
थाना न्यू आगरा क्षेत्र के मऊ रोड़ परराहुल नगर निवासी पवन सारस्वत पुत्र सारांश, अपने सहपाठी माधव मिश्रा निवासी शास्त्री नगर खंदारी थाना न्यू आगरा और दीपांशु निवासी काले का ताल, थाना हरीपर्वत क्षेत्र, एक साथ लापता…
छात्रों के परिजनों ने सब जगह तलाश कर लिया तदोपरांत थाना न्यू आगरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई,
थाना न्यू आगरा पुलिस ने बच्चों की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं,
तीनों बच्चे एक स्कूल एवं एक ही कक्षा नौवीं के छात्र हैं….