आगरा ब्रेकिंग- मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीन पर अवैध निर्माण का मामला गरमाया

आगरा ब्रेकिंग-

मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीन पर अवैध निर्माण का मामला गरमाया

विवादित जमीन पर होली रखने को लेकर हुआ विवाद, असामाजिक तत्वों ने की फायरिंग

विवादित जमीन पर ग्रामीण रखे गए थे होलिका दहन के लिए होली, मोहल्ला के ग्रामीणों एवं रामलीला कमेटी के लोगो ने लगाया दूसरे पक्ष पर फायरिंग का आरोप

झगड़े एवं फायरिंग की सूचना पर थानाध्यक्ष पिनाहट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे

ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी, थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग, पुलिस मामले की जांच में जुटी

दिनों दिन पड़ रहा जमीन का विवादित मामला बड़े संघर्ष की आशंका

थाना पिनाहट क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास का चौगांन माता मंदिर सामने का बीती रात का मामला।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R