आगरा ब्रेकिंग……… चक मार्ग पर अवैध कब्जा हटाने गयी राजस्व टीम के साथ दबंगों ने की हाथापाई व अभद्रता
आगरा ब्रेकिंग………
चक मार्ग पर अवैध कब्जा हटाने गयी राजस्व टीम के साथ दबंगों ने की हाथापाई व अभद्रता
उप जिलाधिकारी सदर के आदेश पर चक मार्ग पर हुए अवैध कब्जे को हटाने गई थी राजस्व टीम
पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने राजस्व टीम के साथ की धक्का-मुक्की
उप जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद दबंगों की दबंगई के चलते नहीं हट सका अवैध कब्जा
ग्रामीणों ने चक मार्ग पर अवैध कब्जे व लठ्ठे गाढ़ मार्ग अवरुद्ध करने की उप जिलाधिकारी सदर से की थी लिखित शिकायत
अगले माह लड़की की शादी होने के चलते आवागमन में ग्रामीणों को हो रही थी दिक्कत
दबंगों की दबंगई व राजस्व टीम से साथ अभद्रता व हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
थाना डौकी क्षेत्र के गांव घड़ी पीलिया का मामला