आगरा खनन माफिया पवन तौमर उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज
खनन माफिया पवन तौमर पर मुकदमा हुआ दर्ज
पत्रकार के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज
खनन करने की खबर छापने पर की गई थी घटना
खनन माफिया ने फोन कर खबर का खंडन करने की कही थी बात
खबर का खंडन न करने पर बौखलाया खनन माफिया
पबन तौमर के साथ-साथ अन्य चार अज्ञात लोग शामिल
आगरा उत्तर प्रदेश में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं सरकार द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है लेकिन फिर भी खनन माफिया धड़ल्ले से खनन करते हैं आगरा जिले में पिछले दिनों खनन माफियाओं द्वारा एक सिपाही की ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल कर हत्या कर दी गई थी हत्या में शामिल कई खनन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन फिर भी खनन माफिया खनन करने में माहिर हैं थाना खन्दौली क्षेत्र में पिछले दिनों यमुना से खनन चल रहा था पत्रकार भूपेंद्र भारद्वाज द्वारा खनन की खबर छापी गई खबर चलते ही पुलिस ने खनन को रोक दिया और खनन माफिया फरार हो गए खनन माफिया पबन तौमर द्वारा पत्रकार के फोन पर खनन की खबर का खंडन करने का दबाव डाला गया लेकिन पत्रकार द्वारा खनन की खबर का खंडन नहीं किया तो 14 मार्च को खनन माफिया ने अपने तीन चार साथियों के साथ पत्रकार को रास्ते में घेर लिया और तमंचे से हमला बोल दिया और जान से मारने की धमकी दी पत्रकार के कई जगह चोट आई पीड़ित पत्रकार द्वारा थाने पर एक नाम दर्ज और अन्य तीन चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने खनन माफिया पवन तौमर और अन्य तीन चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है मुकदमा दर्ज होते ही खनन माफिया जगह-जगह से राजीनामा करने का दबाव बनाने में लगा हुआ है अब देखना यह होगा कि पुलिस खनन माफिया को कब तक गिरफ्तार कर जेल भेज पाएगी या फिर खनन माफिया खुलेआम इसी तरह खनन करते हुए गुंडई करता रहेगा कई बार अधिकारियों को ब्लैकमेल और बदनाम करने वाला खनन माफिया को पुलिस ने पहले भी जेल भेजा था