तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रेक्टर घर में जा घुसा, बाल-बाल बचे घर के लोग
तेज रफतार अनियंत्रित ट्रैक्टर घर मे जा घुसा…
बाल बाल बचे घर के लोग…
ब्यूरो रिपोर्ट भारत Tv अमित कुमार मिश्रा सीधी
जिले के अमिलिया थाना अंतरगत ग्राम बड़ागांव मे ..
आज सुबह 10 बजे एक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर जो भाई लाल विश्वकर्मा के घर मे जा घुसा ,
गनीमत यह रही कि घर के लोग घर के बाहर धूप में बैठे हुए थे ,
जिससे कोई जनहानी नहीं हो पाई ,
वही घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक जो मोके से टैक्टर छोड़कर फरार हो गया है ,
मामले की सूचना अमिलिया थाने में दी गई , पुलिस मोके पर पहुंचकर की जॉंच ।