विकासखंड स्तरीय संगोष्ठी प्रेरणा ज्ञान उत्सव समारोह का आयोजन किया गया

विकासखंड स्तरीय संगोष्ठी प्रेरणा ज्ञान उत्सव समारोह का आयोजन किया गया

आगरा जगनेर रोड स्थित गांव मलपुरा के प्राथमिक विद्यालय मलपुरा विकास खण्ड अकोला आगरा के अध्यापक एवं अध्यापिका ओं के द्वारा आज बच्चे की हौसला अफजाई के लिए एक ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया

आगरा जगनेर रोड स्थित गांव मलपुरा के प्राथमिक विद्यालय मलपुरा विकास खण्ड अकोला आगरा के अध्यापक एवं अध्यापिका ओं के द्वारा आज बच्चे की हौसला अफजाई के लिए एक ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ब्लॉक प्रमुख ऊँकार सिंह जी रहे । कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए मंच संचालक श्रीमती रानी चाहर का था कि कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा के लिए जो हानि हुई है उस नुकसान की भरपाई के लिए यह 100 दिन का एक कैंपेन चलाया जा रहा है जिसमें कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा पर जो असर पड़ा है उसे इन 100 दिनों में पूरा करके बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया जिसमें अधिकांश अभिभावकों ने अपनी सहभागिता प्रदान की कार्यक्रम में प्रोजेक्टर की मदद से बच्चों को शिक्षा संबंधी बातें बताई गई आपको बताते चलें कस्बा मलपुरा में क्या-क्या है विशेषताएं विद्यालय की जानिए संवाददाता संजय प्रजापति के साथ /तो वने रहिये एस आर लाइव न्यूज़ पर और देखते रहिये आँखों देखा हाल और यहाँ प्रेरक बालक , प्रेरक बालिका और उत्क्रष्ट शिक्षकों विद्यालय के कार्यकत के तहत प्रधानाध्यक सामुदायिक सहभागिता और ग्रामवासियो को मंच पर सेटिफिटेक देकर सम्मनित किया । जो लोक डाउन की बजह से बच्चों की पढ़ाई का लॉस हुआ है उसे पूरा करनी की शपत ली

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R