बंटी बबली की तर्ज पर घर मे घुस कर नकदी और जेवरात सहित 3.30 लाख की चोरी*
*बंटी बबली की तर्ज पर घर मे घुस कर नकदी और जेवरात सहित 3.30 लाख की चोरी*
*गोरखपुर*/ गीडा थाना क्षेत्र के बड़गहन गांव में वृहस्पतिवार भोर में बंटी बबली की तर्ज पर बाइक सवार चोरों ने घर मे घुस कर नकदी और जेवरात सहित करीब 3.50 लाख की चोरी के फरार गये पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है मिली जानकारी से गीडा थाना क्षेत्र के बड़गहन निवासी वीरेंद्र यादव पुत्र बेचू यादव का सड़क के किनारे दो मंजिला मकान है नीचे के कमरे में स्वजन रहते है जब कि पशु दरवाजे के सामने बंधे थे रात में भोजन करने के बाद स्वजन नीचे के कमरे में सो रहे थे सूत्रों की माने तो एक युवक और एक युवती पल्सर लेकर दरवाजे के सामने खड़े होकर सिगरेट पीते देखा गया था और पल्सर पर सवार महिला द्वारा ही घटना का अंजाम दिया गया मकान मालिक भोर में 3 से 4 बजे के करीब पशुओ को चारा खिलाने के लिए उठा और किसी काम से दो मंजिला मकान पर पहुचा तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है अंदर गया तो आलमारी खुला हुआ है और उसमे रखा सामान बिखरा हुआ है उसमें रखा 1.50 लाख नकदी और करीब 2 लाख का जेवरात सोने का हार झुमका पाँवजेब हाथपलानी और एक मोबाइल चोरी हो चुकी है घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गयी पुलिस मौके पर पहुच कर घटना की जानकारी हासिल किया वही पुलिस मामले को सन्दिग्ध मान रही है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना था कि तहरीर मिली है जांच में मामला सन्दिग्ध लग रहा है सीसी कैमरे में भी कोई फुटेज दिखायी नही पड़ रहा है फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है जल्द ही खुलासा हो जायेगा।