आगरा 24 मार्च को लगेगा सिंधी मेला श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज में मेले का आयोजन

आगरा 24 मार्च को लगेगा सिंधी मेला
श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज में मेले का आयोजन

रॉयल सिंधी लेडीज क्लब द्वारा आयोजित की गई प्रेस वार्ता
आगरा हर समाज की महिलाएं पुरुषों से आगे चल रही हैं तो सिंधी समाज पीछे क्यों रह जाए इसी को लेकर रॉयल सिंधी लेडीज क्लब द्वारा सिंधी मेला का आयोजन 24 मार्च को किया जाएगा मेले का आयोजन श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज में होगा हिंदी भवन कमला नगर में आयोजित की गई एक प्रेस वार्ता के दौरान रॉयल सिंधी लेडीज क्लब द्वारा यह जानकारी दी क्लब की अध्यक्ष हृदय संगीता खुशलानी और जहान्वी बजाज ने बताया कि शहर की एक मात्र सिंधी महिला संस्था द्वारा पहली बार सिंधी मेले का आयोजन किया जाएगा मेले में हिंदी कामयाजी महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टाल लगाई जाएंगी मेले में सिंधी टैलेंट शो ड्रेसबेरी याद बूटिंग फैशन रनवे फूलों की होली सिंधी खानपान आदि मेले के आकर्षण होंगे इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं गांधीधाम से प्रसिद्ध हास्य कलाकार परमानंद प्यासी ललिता करमचंदानी के अपनी प्रस्तुति देंगे कार्य समिति की प्रमुख सदस्य हेमा खूबचंदानी आंचल दयानी ज्योति खुशलानी दीपा लालवानी नीतू लखयानी स्वाति मंघानी वर्षा धर्मानी ममता खट्टर सोनिया मोना नी विनीता बाघयानी वर्षा धमाणि ललिता आदि उपस्थित थी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R