आगरा से बड़ी खबर आरपीएफ पुलिस में पूर्व में तैनात रहे इंस्पेक्टर और दरोगा सहित सिपाहियों पर कोर्ट का चाबुक।
आगरा से बड़ी खबर ,,,,,,
न्यायालय के आदेश के बाद आगरा कैंट आरपीएफ पुलिस में पूर्व में तैनात रहे इंस्पेक्टर और दरोगा सहित सिपाहियों पर कोर्ट का चाबुक।
न्यायालय के आदेश पर 465 ,466,419,420,471,120B गंभीर धाराओं में तलब करने के आदेश।
सन 2008 में हुई लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन के अध्य्क्ष को और कोर्ट को गुमराह कर सजायाफ्ता दिखाने को कोर्ट में दूसरे व्यक्ति को किया था आरपीएफ कैंट पुलिस ने पेश।