खंदौली में तालाब का पानी घरों तक पहुंचा

खंदौली में तालाब का पानी घरों तक पहुंचा

खंदौली विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाले सभी लोग जरा इन तस्वीरों को भी देख लें कि खंदौली रामनगर स्थित माता वाली कॉलोनी में तालाब के ओवरफ्लो होने से गलियों में व घरों में पानी भर गया है जिससे लोगों को गलियों में भरे गन्दे पानी से निकलने में मजबूर हैं कॉलोनी वासी गोपाल शर्मा ने कहा कि स्कूली बच्चों को गन्दे पानी मे होकर स्कूल जाना पड़ता हैं जिससे बच्चों के बीमार होने का खतरा बना रहता है सामाजिक कार्यकर्ता अनीष उपाध्याय का कहना है गांव गांव सफाई अभियान व तालाबो के सफाई अभियान को लेकर सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जाती हैं वास्तविक स्थिति विपरीत होती हैं जिससे सम्बंधित कर्मचारियों के लापरवाही की बात सामने आती हैं स्थानीय निवासी रिंकू चौधरी, मुकेश गोस्वामी, राहुल चतुर्वेदी आदि ने जल्द ही गलियों में हो रहे इस जलभराव की समस्या के निवारण की मांग उठाई अन्यथा खंड विकास अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R