एडीए ने अक्टूबर में डाली निविदाएं की निरस्त
एडीए ने अक्टूबर में डाली निविदाएं की निरस्त
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने अक्टूबर माह में अपलोड की गई निविदाएं की निरस्त। यह सभी निविदाएं 6 दिसम्बर को खोली जानी थी। जिसमे ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने आपत्ति जताई थी। एडीए ने समस्त ठेकेदारों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि यह सभी निविदाएं पुनः अपलोड करने के बाद दोबारा टेंडर डाले जाएंगे।