आगरा दारोगा हत्याकांड आरोपी की तलाश में कई टीम

आगरा दरोगा हत्याकांड कई टीम लगाई गई जल्द आरोपी होगा पुलिस के हाथ
यूपी में पुलिस पर फिर चली गोली: दो भाइयों का विवाद सुलझाने गए दरोगा प्रशांत कुमार की हत्या, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

*👉🏻- आलू खुदाई के विवाद को सुलझाने गए थे दरोगा प्रशांत यादव*
*👉🏻-सीएम योगी ने किया 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का एलान*

मृतक के परिजनों को एक सरकारी नौकरी शहीद के नाम पर गांव में सड़क

पिछले दिनों आगरा में खनन माफियाओं द्वारा सिपाही की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर की थी हत्या

सिपाही हत्याकांड में पुलिस ने 12 लोगों को भेजा था जेल

*आगरा* खाकी के ऊपर सभी की जिम्मेदारी है हर समस्या का निदान करने के लिए खाकी को बुलाया जाता है लेकिन जब बदमाश हत्यारे पुलिस के ऊपर ही हमला कर दें तो फिर क्या होगा पिछले दिनों भी आगरा में सिपाही कि खनन माफियाओं द्वारा हत्या कर दी गई थी अब थाना खंदौली क्षेत्र के गांव नहर्रा में बुधवार शाम को थाना के दरोगा प्रशांत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरोगा प्रशांत कुमार दो भाई विश्वनाथ और शिवनाथ के बीच खेत से आलू खुदाई को लेकर विवाद चल रहा था। झगड़े की सूचना पर दरोगा सिपाही चंद्रसेन के साथ आए थे। तभी विश्वनाथ को पकड़ने लगे। उसने तमंचे से गोली मार दी।। घटना के बाद आरोपी भाग निकला। 

पुलिस ने बताया कि गांव नहर्रा निवासी विजय सिंह पहलवान के दो बेटो विश्वनाथ और शिवनाथ के बीच खेत को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। विजय सिंह ने पत्नी को छोड़ रखा है। बड़ा बेटा शिवनाथ पिता के साथ रहता है। वहीं छोटा विश्वनाथ मां के साथ रहता है। विजय के खेत के तीन हिस्से हुए हैं। एक हिस्सा विजय के पास है। इस पर शिवनाथ ने खेत में आलू की फसल की थी। 

बुधवार को विश्वनाथ ने पिता के खेत से आधा आलू मांगा। कहा कि यह मां के हिस्से का है। दोनों भाइयों के बीच सुबह विवाद हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इस पर आलू की खुदाई होने लगी। पुलिस की भी मौजूदगी रही। तब कोई विवाद नहीं हुआ। शाम के समय विश्वनाथ पहुंच गया। उसने तमंचा लेकर मजदूरों को धमकाना शुरू कर दिया। शाम तकरीबन सात बजे दरोगा प्रशांत कुमार और सिपाही चंद्रसेन बाइक से गांव पहुंचे। खेत में विश्वनाथ के हाथ में तमंचा देखकर पीछे दौड़ लग दी। वह भागने लगा। मगर, दरोगा पीछा करते रहे। इस पर विश्वनाथ ने गोली चला दी। दरोगा की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी भाग गया। घटना के बाद ग्रामीण भी भाग निकले। आपको बता दें कि पिछले दिनों आगरा में खनन माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर एक सिपाही की हत्या कर दी थी पुलिस ने सिपाही हत्याकांड में एक दर्जन बदमाशों को जेल भेजा है अब दरोगा की हत्या कर दी गई आरोपी फरार है कई टीमें लगाई गई हैं नहर्रा गांव कई साल पहले भी सुर्खियों में रहा था ऑनर किलिंग के मामले में इस गांव से लगभग 17 अट्ठारह लोगों को जेल हुई थी जिसमें कुछ आरोपी जेल के अंदर ही खत्म हो गए थे दरोगा की हत्या से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं गांव के लोगों में भी बेचैनी है कि इतनी बड़ी घटना को आरोपी ने अंजाम दिया गांव के कुछ लोग दहशत के चलते फरार हो गए हैं कि कहीं उनके ऊपर भी गाज ना गिर जाए जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया उसी तरह पुलिस वी जवाब देने के लिए तैयार है अब जल्द ही आरोपी पुलिस के हाथ होगा

चंद्रसेन की सूचना पर थाना की फोर्स पहुंची। दरोगा को अस्पताल लेकर गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी रेंज ए सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 
 
*बुलंदशहर के रहने वाले थे प्रशांत* 
प्रशांत कुमार यादव मूलरूप से बुलंदशहर के रहने वाले  थे। वह वर्ष 2015 बैच के दरोगा थे। वह बड़े ही शांत स्वभाव के थे।

*हत्या पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख *
विवाद सुलझाने गए सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर की गई हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने केनिर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने सब इंस्पेक्टर के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत शहीद पुलिस कर्मी के परिजन को 50 लाख रुपये, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद पुलिस सब इंस्पेक्टर के जिले में एक सड़क के निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा शोक की इस घड़ी में सरकार शहीद के परिजनों के साथ है। प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों को हर संभव मदद देगी।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R