आगरा बूथ नहीं तो वोट नहीं किया बहिष्कार दिया धरना

बूथ नहीं तो वोट नहीं

आगरा बाह विधानसभा ब्लाक जैतपुर की ग्राम पंचायत खेड़ा राठौर कि पंचायत चुनावों के लिए पोलिंग बूथ लगभग 4 किलोमीटर दूर कर दिया है इसके कारण बुजुर्ग महिलाएं विकलांग और बीमार अपना मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते हैं।
मनोज दीक्षित के सामने समस्या आई तो मैंने बूथ बहाल करने का दृढ़ संकल्प किया।
आज उप जिलाधिकारी के यहां धरना और ज्ञापन का कार्यक्रम रखा यदि आश्वासन नहीं मिलता है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा कि सरकार इन ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस शासन में गरीब बिचारा पिस रहा है गरीब की कोई सुनवाई नहीं हो रही है बेरोजगारी चरम पर है किसान आत्महत्या कर रहा है।
मनोज दीक्षित ने कहा जनता अब समझ चुके हैं आने वाली 2022 में इसका जवाब दिया जाएगा मैं जिलाधिकारी महोदय से निवेदन ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करके भूत को बाहल कर दें जिससे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
प्रदर्शन में अरविन्द यादव महावीर सिंह यादव पूर्व प्रधान पवन कुमार नरेश शिबबीर सिंह नरेंद्र सिंह विपिन कुमार रामनरेश कुलदीप सिंह विपन यादव रामबरन जीतू सिंह बलजीत सिंह मुनेश सिंह राम सिंह पप्पू परसोत्तम सिंह मायाराम अंकित सिह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R