आगराः होली कैसे खेलूं रे जा सांवरिया के संग

आगराः होली कैसे खेलूं रे जा सांवरिया के संग

*उड़त गुलाल लाल भये बादर,बरसे गुलाल रे आई होली आई रे।
*कोरोना के नियमो का रखा गया विशेष ख्याल।

आगराः गीत, संगीत और हास-परिहासमय माहौल, एक दूसरे को दी जा रही थीं होली की शुभकामनाएं। हंसी की फुहार के बीच होली पर आधारित तम्बोला व
होली क्यों मनायी जाती है यह जानने के लिये क्विज के साथ साथ विभिन्न प्रकार के गेम भी थे।

यह माहौल था *वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट* द्वारा आयोजित होली हंगामा, रंगारंग कार्यक्रम चटपटी चाट के संग ।में। भावना टावर के पास प्राचीन हनुमान मंदिर पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओँ ने जमकर होली के गीत गा कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। जब महिलाओं ने गाया-आज बिरज में होली ले रसिया।
होली कैसे खेलूं री जा सांवरिया के संग,
उड़त गुलाल लाल भये बादर, केशर रंग में घोरी रे रसिया। तो सभी दर्शक झूम उठे। इस दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने अपने उदगार मे कहा कि होली का त्योहार सभी के जीवन मैं खुशियों के रंग बिखेरता है। समरसता और सद्भाभावना का संदेश इस त्योहार पर दिया जाता है। लेकिन सभी को प्रकृति के संरक्षण पर जोर देना चाहिए। हर व्यक्ति को अपने मन से कटुता को मिटाने के लिए ही यह त्योहार मनाया जाता है।होलीका की बुराईयां अग्नि मे जल कर भस्म हो गयी थी उसी प्रकार हमे भी होली मे अपनी सभी बुराइयों को जला देना चाहिये।
कार्यक्रम मे सांसद एस पी सिंह बघेल,,जूही तिवारी मुरारी प्रसाद अग्रवाल ,उपभोक्ताफोरम के जज मुकेश शर्मा जी,रजनीश त्यागी,मुकेश नेचुरल,उमा शंकर मिश्र,विवेक रायजादा,अशोक चौबे,कृष्णा गर्ग,एम एस एम‌ई के सहायक मुकेश शर्मा ,नवीन गॊतम, राम प्रकाश अग्रवाल,बिनोद बंसल,केदारनाथ अग्रवाल शकुन बंसल ,अजय अग्रवाल, जी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में महासचिव दीपिका मित्तल, उपाध्यक्ष अनीता मित्तल, खुश्बू अग्रवाल, निशा जैन,मधुबाला अग्रवाल,पूजा अग्रवाल,रजनी अग्रवाल,मनोरमा अग्रवाल,मिशलेश अग्रवाल,अंजली अग्रवाल, श्वेता गोयल, काजल बंसल सहित शहर के अनेक प्रतिष्ठित जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R