आगरा खबर नवागत एसएसपी मुनिराज जी और डीएम प्रभु नारायण सिंह पहुंचे थाना मलपुरा किया औचक निरीक्षण

आगरा खबर

नवागत एसएसपी मुनिराज जी और डीएम प्रभु नारायण सिंह पहुंचे थाना मलपुरा किया औचक निरीक्षण

ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर आगरा एसएसपी मुनि राज जी और जिला अधिकारी प्रभु नारायण सिंह हुए सख्त
जनपद आगरा के थानों में जाकर कर रहे हैं निरीक्षण

जनपद आगरा के थाना मलपुरा पहुंचे एसएसपी मुनिराज जी और जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह का संयुक्त औचक निरीक्षण किया

आप को बता दे कि पंचायती चुनावो की तैयारी को लेकर एसएसपी और जिला अधिकारी सख्त दिखाई दे रहे है
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया आज हम और जिला अधिकारी जी द्वारा थाना मलपुरा जाकर हमने चुनाव की तैयारी के बारे में देखा क्युकी चुनाव को निष्पक्ष कराना है पंचायती चुनावों को लेकर कितना कार्य हो चुका और कितना अभी बाकी है एसएसपी मुनिराज जी ने थाना अध्यक्ष मलपुरा कुलदीप दीक्षित जी को निर्देश दिए कि चुनावी रजिस्टर को लेकर तैयारी पूरी है जो कुछ भी तैयारी रह गई है जल्द से जल्द पूरा कर लें और शांति पूर्वक चुनाव कराना है
थाना मलपुरा से एसएसपी और जिलाधिकारी महोदय का काफिला मतगणना स्थल पहुंचा वहां जानकारी की उनको भी चुनाव के संबंधित कार्यप्रणाली को पूरा करने के लिए निर्देश दिए

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R