*1 अप्रैल 2021 से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष करों में होने जा रहे परिवर्तन।*
*1 अप्रैल 2021 से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष करों में होने जा रहे परिवर्तन।*
TDS व TCS अब पूरी दर से ही काटना होगा। *रियायती दर* का लाभ 1 अप्रैल से उपलब्ध नहीं होगा।
आयकर विभाग में आधार कार्ड को लिंक यदि नहीं किया है तो एक अप्रैल से *₹10000 का जुर्माना* लग सकता है।
वित्तीय वर्ष 19-20 की आयकर विवरण 31 मार्च 2021 के बाद फाइल नहीं की जा सकेगी।
जिन व्यवसाई का टर्नओवर 50 करोड़ से अधिक है उन्हें भी अब *e-invoice* जारी करना 1 अप्रैल से आवश्यक हो जाएगा।
जिन व्यवसाई का टर्नओवर 5 करोड़ से अधिक है उन्हें 1 अप्रैल से 6 डिजिट का *HSN कोड* उल्लेखित करना आवश्यक हो जाएगा व 5 करोड़ तक के टर्नओवर वालों को 4 डिजिट का *HSN कोड* अनिवार्य हो जाएगा।