आगरा ब्रेकिंग योगीराज में चलता है रिश्वत का डंडा थाने हो या चौकी कोर्ट हो या अदालत सभी जगह बैठे रिश्वतखोर
आगरा ब्रेकिंग योगीराज में चलता है रिश्वत का डंडा थाने हो या चौकी कोर्ट हो या अदालत सभी जगह बैठे रिश्वतखोर तहसील एत्मादपुर मैं कोर्ट के अंदर खुलेआम ली जाती है रिश्वत कोर्ट मोहर्रम द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी तहसील एत्मादपुर में लेखपाल से लेकर कोर्ट मोहर्रम के वीडियो वायरल हो चुके हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर ढाक के तीन पात रहते हैं क्योंकि इस चांदी के जूते में से अधिकारियों के मुंह पर भी पड़ता है आखिरकार ऐसे भ्रष्टों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती जबकि सरकार के नुमाइंदे जगह-जगह चिल्लाते हैं कि न रिश्वत देते हैं न रिश्वत लेते हैं कहां आंखें बंद कर सो रहे हैं जनाब जरा इस वीडियो को भी देख लो