हरदोई:- राजवर्धन सिंह राजू का एक ओर प्रयास अब न रहेगा कोई बेसहारा बेआश्रय

राजवर्धन सिंह राजू का एक ओर प्रयास अब न रहेगा कोई बेसहारा बेआश्रय

हरदोई:– राजूवर्धन सिंह राजू समाजसेवी ने द्वारा किया जा रहा है समाज हित मे एक ओर प्रयास। जिसमे राज वर्धन सिंह राजू द्वारा समाज मे दुबले गुचले घर से बेसहारा लोग जोकि किसी न किसी कारण से अपनी छते खो चुके होते है व घरो से बाहर निकाल दिये जाते है, एवं जिनके पास रहने को छत नही खाने को खाना नही ऐसे लोग जो इस सर्दी के मौसम में सड़क के किनारे रहने को मजबूर हो जाते ऐसे व वृद्ध व्यक्तियो को राज वर्धन सिंह द्वारा एक प्रयास कर ऐसे लोगो आश्रय व आहार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहे है राजवर्धन सिंह ने जनता से भी अपील कि है अगर आप के आसपास ऐसे कोई भी व्यक्ति हो तो हमसे सम्पर्क कर जानकारी उपलब्ध कराये जिससे मेरे द्वारा ऐसी ठंड मे इस प्रयास से उन्हे छत व उचित खाना उपलब्ध कराया जा सके। राज वर्धन सिंह द्वारा यह भी बताया गया कि ऐसे लोगो को उचित उपचार भी उपलब्ध कराया जायेगा एव अपने नशा मुक्ति मे स्थित कुछ स्थान पर ही रहने की व्यवस्था भी की गयी है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R